बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में अप्रैल मई में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट के मद्देनजर पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रभारी सहारनपुर मेरठ मण्डल ने ग़ाज़ियाबाद जनपद के लोनी और सहीदनगर का दौरा करके पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि नगर निकाय चुनाव पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी।
डॉ रियाज़ सैफ़ी ने लोनी नगर पालिका की नगर टीम के साथ मीटिंग करके लोनी के 55 वार्डो में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।वही ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के चुनाव पर भी चर्चा की।
सहीदनगर के तीनों वार्डो और गरिमा गार्डन पसोंडा और कैला भट्टा के वार्ड 91 92 93 पर पार्टी पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी।और बहुत जल्द ग़ाज़ियाबाद में जिला अध्यक्ष और महिला जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
मीटिंग में सभो कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए आगामी 18 मार्च को रामपुर के स्वार विधानसभा में प्रस्तावित सम्पूर्ण स्वराज्य रैली को कामयाब बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने की अपील की।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक आली जनाब डॉ मोहम्मद अय्यूब सर्जन साहब कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।प्रदेश के प्रभारी इंजीनियर इरफान साहब भी रैली को संबोधित करेंगे।
इसी कड़ी में आज रामपुर की स्वार विधानसभा में पीस पार्टी का विधानसभा का कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रईस कुरेशी प्रदेश उपाध्यक्ष इरफान पठान साबरी साहब हाजी इक़बाल जिला अध्यक्ष रामपुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लोनी की मीटिंग में महानगर अध्यक्ष ताहिर अली जिला संगठन सचिव रहीमुद्दीन अनवार सैफ़ी लोनी विधानसभा अध्यक्ष साबिर सैफ़ी नगर अध्यक्ष इमरान सैफ़ी ग़ाज़ियाबाद के वार्ड 90 की संभावित प्रत्याशी सबाना सैफ़ी अख्तर अल्वी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
