बुलंदशहर : में गत नवरात्रि की भांति इस चैत्र नवरात्रि में रामनवमी वाले दिन दिनांक 6-4-2025 को सेवा भारती बुलंदशहर ने कन्या लंगूर पूजन किया सेवा भारती के सदस्यों ने व समाज के लोगों के साथ मिलकर नगर में बड़ा मोहल्ला अम्बर रोड बस्ती, मामन रोड बाईपास भुवारिया बस्ती, ज्ञान लोग बस्ती बुलंदशहर आदि स्थानों पर कन्या पूजन कार्यक्रम किया बच्चों को भोजन फल, फ्रूटी, दक्षिणा आदि सामान वितरण किया तथा रामनवमी के महत्व को बताया और बच्चों से कहा आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था राम जी ने मर्यादा में रहकर ही सारे कार्य किए थे और इस अवसर पर संजय गर्ग, कृष्ण गोपाल, जनमेजय उपाध्याय, उमेश चतुर्वेदी ,अशोक शर्मा, नवीन गर्ग, सचिन गर्ग पंकज त्यागी ,दुष्यंत उपाध्याय ,केतन उपाध्याय रितेश शर्मा ,नरेश वर्मा भगवत स्वरूप ,राजीव अग्रवाल, सुरेंद्र पाल गुप्ता ,विशाल मिश्रा पवन अग्रवाल सुधीर शर्मा ,नेम कुमार, नवीन गर्ग, सुरेश गौतम ,कुश सिरोही ,अनिल, शुभम भाटी, मातृशक्ति में कुसुम गौतम, हर्षिता ,बबीता ,व सैकड़ो बच्चे व महिलाऐ मौजूद रही
सेवा भारती बुलंदशहर ने कन्या लंगूर पूजन किया सेवा
