अपना शहर

घर के बाहर छप्पर में शो रहे पति पत्नी पर जानलेवा हमला

  • डबल मर्डर होने से नगर में मचा हड़कम्प

शिकारपुर : नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा फारुख नगर में घर के बाहर शो रहे पत्नी पति, बीती रात्रि में दम्पती पर जानलेवा हमला पत्नी की हत्या।

पति की हालत गम्भीर होने पर मेरठ मेडिकल में कराया भर्ती इलाज के दौरान पति की मौत डबल मर्डर होने से नगर में मचा हड़कम्प 15 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर हत्या का जताया जा रहा शक।

एसएसपी, एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, व एसडीएम अरविन्द कुमार सिंह, सीओ बरूण कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, ओर फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी।

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को बुलन्दशहर एसएसपी, ने चार पुलिस टीम की है गठित।

पति शब्बीर पुत्र हाफिज उम्र 45 पत्नी रिहाना पत्नी शब्बीर उम्र 43 वर्ष अपने घर के बाहर छप्पर में बीती रात्रि लगभग दस बजे सोए हुए थे भतीजी लगभग रात्रि के 11 बजें अन्दर कमरे में सोई थी रात्रि में किसी वक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रिहाना व शब्बीर को चोट पहुंचाकर मृत्यु कर दी है उन्हें बुलन्दशहर सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है अज्ञात लोगों द्वारा शब्बीर व रिहाना दोनों के सिर पर किसी धारदार हथियार से बार कर लहूलुहान कर दिया जिसमें रिहाना की मौके पर ही मौत हो गई ओर शब्बीर गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल शब्बीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसकी हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल को रेफर कर दिया गया था मेरठ मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान शब्बीर की मौत हो गई।

घटना को लेकर नगर में सनसनी फैली हुई है वही सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए है।

वहीं बुलन्दशहर एसएसपी श्लोक कुमार, ने बताया कि घटना को खोलने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई है जल्द से जल्द घटना को खोल दिया जाएगा।

प्रथम दृश्य में घटना पैसे के लेनदेन को लेकर बताई जा रही है बाकी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है तथा रिहाना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही शब्बीर की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेन्टर को रेफर कर दिया गया है मेरठ मेडिकल में इलाज के दौरान शब्बीर की मौत हो गई है।

आपको बता दें कि शब्बीर के बड़े भाई शहीद ने लगभग दो वर्ष पूर्व पत्नी पर अवैध सम्बन्ध के शक को लेकर पत्नी व पुत्रियों की हथौड़े से सिर पर मार कर हत्या कर दी थी जिस के मामले में शहीद आज भी जेल में बन्द है हालांकि इस घटना से पुलिस कोई ताल्लुक नहीं जोड़ रही है लेकिन नगर के लोगों का कहना है कि हो सकता है कि उसी घटना से रिहाना व शब्बीर, की हत्या के तार जुड़े हुए हो।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *