औरंगाबाद : बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग ने औरंगाबाद कस्बे में चल रहे बिना पंजीकरण कराये चल रहे एक अस्पताल को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कड़क कार्रवाई से गैर कानूनी तरीके से चला रहे अस्पताल,क्लीनिक, संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।स्वास्थ्य विभाग को गोपनीय सूचना मिली कि औरंगाबाद कस्बे में बालका रोड़ पर कृष्णा हैल्थ केयर अस्पताल बिना किसी पंजीकरण कराये चलाया जा रहा है। यही नहीं इस अस्पताल में प्रसव भी कराये जाते हैं तथा अन्य गैर कानूनी गतिविधियों का खेल किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को कृष्णा हैल्थ केयर अस्पताल पर छापा मारा। अस्पताल पर रंजना चौधरी नामक युवती मौजूद मिली। रंजना ने टीम को बताया कि उसने जी एन एम कोर्स किया है। अस्पताल का पंजीकरण दिखाये जाने की मांग करने पर ज्ञात हुआ कि अस्पताल स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत ही नहीं है। अस्पताल में अनेक मरीज भर्ती पाये गये जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पताल को सील कर दिया।उक्त जानकारी देते हुए सी एम ओ डा सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि गैर पंजीकृत अस्पताल किसी भी हालत में चलने नहीं दिये जायेंगे। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्व में भी अनेक बार सील लगाने का खेल किया जाता रहा है लेकिन सैटिंग गैटिंग होने के पश्चात सब कुछ पहले जैसा चलने लगता है। इसी रवैए के चलते गैर कानूनी स्वास्थ्य गतिविधियां बजाय कम होने के बढ़ती ही जा रही हैं।
बिना पंजीकरण कराये चलाया जा रहा था अस्पताल सी एम ओ ने कराया अस्पताल सीलस्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में मचा हड़कंप
