बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में 36वीं क्षेत्रीय हैंडबॉल व शूटिंग प्रतियोगिता का आज समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, अध्यक्ष डीके शर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक, विद्यालय के प्रबंधक मनोज बेरी, कोषाध्यक्ष बृज किशोर कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन, प्रेम शंकर, जितेंद्र पाल सिंह, नरेंद्र बंसल, मेघराज सिंह, सतीश उपाध्याय, वैभव अग्रवाल उपस्थित रहे। सांस्कृतिक नृत्य के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया,विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं विद्यालय का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां मुख्य अतिथि बनने का अवसर प्रदान किया, यह कहते हुए भी मुझे हर्ष हो रहा है कि मेरी शिक्षा इसी विद्यालय से हुई है विद्या भारती के संस्कार ही है जो आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूं तथा मां भारती की सेवा में लगा हुआ हूं सभी भैया बहनों से भी मेरा यही आग्रह है कि वह यहां से मिलने वाले संस्कारों और भारत माता के लिए समर्पण की भावनाओं को साथ लेकर अपनी शिक्षा दीक्षा को पूर्ण करें हमारा जीवन का उद्देश्य केवल वर्तमान और भविष्य में इस भारत देश को जगतगुरु बनाना है खेल जीवन में बहुत आवश्यक है यह शारीरिक क्षमताओं के साथ-साथ बौद्धिक क्षमताओं का विकास करता है मैं आशा करता हूं आज के हमारे भैया कल के ओलंपिक विजेता होंगे। प्रबंधक मनोज बेरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों का खेल बहुत ही उत्साहपूर्ण एवं योग्यता से परिपूर्ण था, जो जीते हैं वह आगे नेशनल के लिए जाएंगे और जो हार गए हैं वह देखेंगे कि कहां गलती रह गई और उसमें सुधार करते हुए वह पुन वापस अगले वर्ष तैयारी के साथ आएंगे खेल जीवन का एक अहम हिस्सा होना चाहिए, हर उम्र में खेल हमारे जीवन से जुड़ा रहना चाहिए यही जीवन जीने की शैली को भी सीखता है। अंडर 14 बालक वर्ग परमेश्वरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल वृंदावन प्रथम तथा मदन मोहन कलावती सरस्वती विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल बलदेव रोड मथुरा द्वितीय पर रहा है, अंडर 14 बालिका वर्ग में मदन मोहन कलावती विद्यालय मथुरा प्रथम स्थान तथा बाबू दयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर सौख रोड मथुरा द्वितीय स्थान पर रहा तथा श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर बालिका सेकेंडरी स्कूल मथुरा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 बालक वर्ग बाबू दयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर सौख रोड मथुरा प्रथम स्थान पर, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मथुरा दूसरे स्थान पर तथा सुरजभान सरस्वती विद्या मंदिर शिकारपुर तीसरे स्थान पर रहा।अंडर 17 बहन में बाबू दयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर सौख रोड मथुरा प्रथम स्थान, तरावती सरोजनी देवी बालिका सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर द्वितीय स्थान, सुरजभान सरस्वती विद्या मंदिर शिकारपुर तीसरे स्थान पर रहा ।अंडर-19 बालक वर्ग छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर हजरतपुर बुलंदशहर प्रथम स्थान, रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर केशव धाम मथुरा द्वितीय स्थान तथा सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-19 बालिका वर्ग में सुरजभान सरस्वती विद्या मंदिर बुलंदशहर प्रथम स्थान तथा श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मथुरा दूसरे स्थान पर रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा प्रतियोगिता को ठीक प्रकार से संपन्न करने के लिए सभी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद व्यक्त किया तथा क्षेत्रीय समिति से उन्हें इस प्रकार के आयोजन का आयोजन विद्यालय को बनाने के लिए भी आग्रह किया।अंडर 14 पिस्टल युवराज वर्मा छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर बुलंदशहर प्रथम स्थान अंडर 14 राइफल अवनीका त्यागी सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद प्रथम स्थान अंडर 17 अनुष्का सिंह साहिबाबाद प्रथम स्थान अंडर 17 राइफल नित्य ब्रह्मा देवी सरस्वती विद्या मंदिर हापुड़ प्रथम स्थान अंडर 19 आदर्श, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर मुजफ्फरनगर प्रथम स्थान अंडर-19 राइफल ऋतिक सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर मेरठ प्रथम स्थान
सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने जीते हुए खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर किया सम्मानित
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…