जनप्रतिनिधियों ने किया स्वयं सहायता समूह महिलाओं को सम्मानित डूडा द्वारा आयोजित किया गया शक्ति बंधन कार्यक्रम

admin

औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल*दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र बुलंदशहर के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की अहम बैठक होटल कलश में आयोजित की गई। इसमें जन प्रतिनिधियों ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सम्मानित किया और प्रमाण पत्र प्रदान किए।स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को संबोधित करते हुए डूडा के शहर मिशन प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि यह शक्ति बंधन कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की सभी नगर पालिका परिषदों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य महिलाओं को सम्मानित करने तथा उनको आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनाने हेतु समस्त सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने उनकी अपनी छोटी बचत के सापेक्ष चार गुना तक ऋण कम ब्याज दर पर आसान किस्तों में चुकाने की सुविधा सहित उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। नगर में संचालित आश्रय गृह और एफ एसटी पी में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कार्य करने में वरीयता दी जाएगी।इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि परियोजना अधिकारी डूडा रजनी सिंह, प्रबंधक सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Comment