बुलंदशहर : में चैत्र नवरात्रि का पर्व सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण मान्यता रखता है। इस अवसर पर जनपद बुलंदशहर के कृष्णा नगर में स्थित बालाजी दरबार के महंत स्वामी परमदेव महाराज ने चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री के आराधना दिवस पर यज्ञ अनुष्ठान व कन्या पूजन कर सर्व समाज के मंगल कल्याण व विश्व शांति की कामना प्रस्तुत की। स्वामी परम देव महाराज ने बताया चैत्र नवरात्र का पर्व सनातन धर्म में बहुत ही मान्य है और इस पर्व को हम रामनवमी के रूप में भी सनातन परंपरा के अनुरूप हर्षोल्लास के साथ मानते हैं।
चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर बालाजी दरबार में हुआ कन्या पूजन
