बुलंदशहर : में गांव रोरा में बुखार आदि की शिकायत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तौली के चिकित्सा टीम ने गांव के संविलियन विद्यालय रोरा में कैंप लगाकर लगभग चार दर्जन से अधिक मरीजों का उपचार किया गुरुवार को क्षेत्र के गांव रोरा विकास क्षेत्र अनूपशहर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बुखार आदि की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तौली के चिकित्सा अधिकारी प्रवीन शर्मा के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन गांव के संविलियन विद्यालय रोरा में लगाया गया जिसका शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी प्रवीन शर्मा के साथ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने ग्राम प्रधान रायसिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा के साथ किया कैंप में बुखार खांसी वायरल टाइफाइड बलगम आदि की जांच कर चार दर्जन से अधिक मरीज को चेकअप कर दवा वितरण की तथा चिकित्सा अधिकारी प्रवीन शर्मा, मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने गांव वासियों से साफ सफाई अपने आसपास पानी जमा न होने देने तथा कहीं भी गंदगी होने की संभावना पर ग्राम प्रधान रायसिंह व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना देने का आह्वान किया चिकित्सा टीम विनीत कुमार उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश गुर्जर व आंगनवाड़ी सुमन लता, सहायिका मंजू देवी, सत्यवती, राजेंद्र, सत्येंद्र, धीरेंद्र , फूलवती , रवि आदि सैकड़ो गांव वासी सम्मिलित रहे

Spread the love