बुलंदशहर (गुल टाइम्स): फर्जी एटीएमकार्ड बदलकर एटीमएम से पासवर्ड के माध्यम से खाताधारकों के खाते से रुपये निकालकर फर्जीवाडा करने वाला एक शातिर अभियुक्त थाना ककोड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 16,540 रूपये नकद, एक लैपटॉप मय एडप्टर, 04 मोबाइल फोन, 24 सिमकार्ड, 08 एटीएम कार्ड, 04 आधारकार्ड, 05 डायरी, 05 रजिस्टर, 02 पासबुक, 01 पेटीएम कार्ड, 04 कीपैड व एक मोटर साइकिल बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद सामान सिमकार्ड, एटीएमकार्ड तथा पैकेट डायरी व रजिस्टर में अंकित अनगिनत खाता संख्या व एटीएम नंबर, पासवर्ड तथा लैपटॉप आदि के बारे में पूछने पर बताया कि इस लैपटॉप से विभिन्न बैंकों के खातों को हैक करके उसके अंदर लिखे फोन नंबर का क्लोन बनाकर ओटीपी नंबर प्राप्त करके एटीएम मशीन पर जाकर YONO से पैसे निकाल लेता हूं। अभियुक्त द्वारा थाना ककोड़ क्षेत्रांतर्गत एसबीआई बैंक झाजर की शाखा से दिनांक 18.08.21 को इसी तरह से 40,000 रूपये तथा दिनांक 27.09.21 को 11,500 रूपये फर्जीवाड़ा कर निकाल लिए थे। अभियुक्त द्वारा पिछले काफी समय से विभिन्न जगहों पर अलग-अलग एटीएम मशीन से पैसे निकालने की स्वीकारोक्ति की गयी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-1- नन्दलाल मण्डल पुत्र पाचू मण्डल निवासी ग्राम कोरबन्दा पर्वतपुर थाना ताराचांद जिला गिरिडीह झारखण्ड़। हाल पता-चामड़ के पास शेरपुर ककोड़ जनपद बुलन्दशहर।बरामदगी-1- धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाले गए 16,540 रूपये 2- एक मोटर साइकिल स्पलैंडर आईस्मार्ट3- एक पिट्ठू बैग, 01 लैपटॉप एचपी कम्पनी मय एडप्टर, 04 मोबाइल फोन, 24 सिमकार्ड, 08 एटीएम कार्ड, 04 आधारकार्ड, 05 डायरी, 05 रजिस्टर, 02 पासबुक, 01 पेटीएम कार्ड, 04 कीपैड आदि सामान।