बुलंदशहर : में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका द्वारा लगाए गए बैरियर को हटाने की मांग की और मंडी फतेहगंज से नगर पालिका कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन कियाऔर धरने पर बैठ गए जिसका नेतृत्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सक्सेना ने किया उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा स्याना रोड पर लगाए गए बैरियर के विषय में एक बैठक 23 तारीख को पुलिस लाइन में आहूत की गई थी जिसमें यह तय हुआ था की स्याना रोड पर बैरियर दोनों तरफ नहीं लगाया जाएगा बुलंदशहर ko माल आपूर्ति करने वाली गाड़ियां वहीं से अंदर आएंगे और वहीं से बाहर जाएंगे उसके विपरीत नगर पालिका द्वारा स्याना रोड पर बैरियर लगा दिए गए जिसका विरोध पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने किया जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि अगर यह बैरियर नहीं हटाया जाताहै तो मंडी बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा और भूख हड़ताल और धरना दिया जाएगा जुलूस के शक्ल में सैकड़ो व्यापारी मंडी फतेहगंज से एकत्रित होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल को अपना ज्ञापन सोपा और समस्याओं से अवगत कराया नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने आश्वासन दिया कि शाम को 5:00 बजे बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं का निश्चित रूप से हल कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि पालिका का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है नगर प्रभारी विजय गुप्ता ने कहा कि अगर जिले में सप्लाई होने वाले दलहन की और सामान की गाड़ियां अंदर नहीं आएंगे तो पूरी जनपद की सप्लाई पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बैरियर लगने से राजस्व को बहुत हानि होगी जिसका उत्तरदायित्व नगर पालिका का ही होगा नगर अध्यक्ष कपिल गोयल ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा सुझाए गए रोड पर गाड़ियां अंदर आ ही नहीं सकती जिला सचिव सुमित महेश्वरी ने आज के अखबार में नगर पालिका द्वारा दी गई टिप्पणी की हमारी नगर की सड़क भारी वाहन झेलने की लायक नहीं है पर आश्चर्य व्यक्त किया सैकड़ो व्यापारी जुलूस की संख्या में नगर पालिका बैरियर लगाए जाने के विरोध में नारे लगाते हुए कार्यालय पहुंचे प्रमुख रूप से निम्न व्यापारी जिला प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश जिंदल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल, जिला कोषाध्यक्ष अरुण गोयल, नगर प्रभारी विजय गुप्ता, राजीव बंसल, राजीव अग्रवाल, सुमित मित्तल, संचित एयलाइंस, सौरव गर्ग, बलराम चोपड़ा, अशोक, अमित बहल, मुकेश अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, हितेश, शिवांश, पियूष, , जगमोहन, भानु ,संचित, संदीप, दर्पण अरोड़ा, सुधांशु निखिल आयुष पियूष ,दीपांशु ,लखन, नीरज ,कांति, रोबिन, संजय ,मोहित, राहुल, विवेक, शिवन ,अजय, आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे
पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर पालिका द्वारा शहर के दोनों और बैरियर लगाकर शहर की आपूर्ति करने वाले माल वाहक वाहनों को रोकने का किया विरोध
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…