- बालिका की तहरीर पर तीन दिन बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज
- नामजद आरोपी को हिरासत में भेजा जेल
औरंगाबाद : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईलना में एक युवक ने एक तेरह वर्षीय बालिका के साथ बदनीयती से कमरे में बंद कर छेड़छाड़ कर डाली। घटना के समय बालिका घर में अकेली थी और परिवार वाले खेतों में काम करने गए हुए थे। बालिका क्षेत्र के नामचीन इंटर कालेज में कक्षा सात की की छात्रा है।
मामला प्रकाश में आने पर गांव में पंचायत के जरिए मामला रफा दफा करने का प्रयास किया गया लेकिन छात्रा के परिजनों ने मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस में तहरीर दी।
तीन दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी युवक को हिरासत में ले जेल भेज दिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक का नाम संजय पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम ईलना बताया है।
