- सविता द्वितीय तथा शिवानी रहीं तृतीय स्थान पर
- महाविद्यालय लखावटी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
औरंगाबाद बुलंदशहर : महाविद्यालय लखावटी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रस्साकसी, विभिन्न दौड़ लंबी कूद गोला फेंक आदि विभिन्न स्पर्धा आयोजित कीं गई। मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन दिवस पर महाविद्यालय स्टाफ व छात्रों के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय स्टाफ ने रोमांचक जीत दर्ज की।
समापन समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार तथा मुख्य अतिथि सुरेश कुमार व योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में अत्यधिक महत्व है स्वस्थ रहने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं खेलों को खेल भावना से खेलें और हार जीत का सामना स्वस्थ मानसिकता से करें।
गोला फेंक स्पर्धा में अंजलि प्रथम, सविता द्वितीय तथा शिवानी तृतीय स्थान पर रही।100 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम शिवानी द्वितीय तथा रीतू तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में लकी डबास प्रथम,रोनिश द्वितीय तथा मनीष तृतीय स्थान पर रहे।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभागाध्यक्ष डॉ भीष्म सिंह कोच भूपेंद्र कुमार टीम मैनेजर तरुण दाहिया क्रीड़ा परिषद संरक्षक प्रो ओके तिवारी, प्रोफेसर के डी वर्मा आदि मौजूद रहे।
