तीन सभासदों ने की वार्ड में विकास कार्य करवाने की मांग-विकास कार्य की मांग को लेकर गरमाया माहौल
जहाँगीराबाद : शुक्रवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मती से 39 करोड़ का बजट पास हो गया। बैठक के बाद कुछ सभासदों ने अपने वार्डों में विकास कार्य करवाने की मांग की। जिसके बाद पालिका का माहौल कुछ देर के लिए गरमा गया। पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया है। नगर पालिका सभागार में सुबह 11 बजे शुरू हुई बजट बोर्ड बैठक में सभी 25 सभासद मौजूद रहे। बैठक में लगभग 39 करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखा गया जिसमें कर्मचारियों के वेतन व अन्य खर्चों सहित विकास कार्यों का भी उल्लेख किया गया। बैठक में मौजूद सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से बजट पास कर दिया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी। इस पर बैठक में मौजूद मनमोहन अग्रवाल, कल्पना शर्मा व मुन्नी अंसारी ने नाराजगी जताते हुए अपने वार्डों में विकास कार्य करवाने की मांग की। जिसके पश्चात् कुछ देर के लिए पालिका का माहौल गरमा गया लेकिन पालिकाध्यक्ष से सभासदों को समान रुप से विकास कार्य का आश्वासन मिलने के बाद मामला शान्त हो गया। पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने कहा है कि सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाना उनका कर्तव्य है। अधिशासी अधिकारी मणिजी सैनी ने कहा है कि नगर के जो वार्ड अत्यंत पिछड़े रह गए हैं उन तक भी विकास पहुंचाना नगर पालिका का उद्देश्य है।