बुलंदशहर : में नहर स्थित कर्सनीय कलाप आश्रम पर कथा पर मथुरा से पधारे स्वामी विश्व चेतन जी महाराज ने कथा करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में तीसरे दिन एक बार भीष्म पितामह ने माँ गंगा से कहा की माँ मेरे जीवन में इतने कष्ट क्यों हैँ माँ ने कहा की इसका कारण तुम है हो क्योंकि ना है तुम सिंहसन से बंधने की प्रतिज्ञा लेते ना है तुम्हे कष्ट होता अतः ज़ब तुमने गलती की है तो तुम्हे कष्ट तो भोगने पड़ेगे है किन्तु उनकी भक्ति का है परिणाम है था ज़ब वह शय्या पर थे तब सामने स्वयं कृष्णा खड़े थे श्रीमद् भागवत कथा में भगवान भक्त ध्रुव की कथा का वर्णन भी करते हुए कहा कि ग्रुप 5 साल की उम्र में ही भगवत प्राप्ति के लिए जंगलों में निकल गए थे भगवान उसकी भक्ति स्वीकार करते हुए साक्षात दर्शन दिए और आशीर्वाद दिया कथा में बताया कि श्री राधा नाम लेने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और भगवान की भक्ति भी वही करता है जिसको भगवान चाहते हैं आप अपने जीवन में श्री राधा नाम कृष्णा नाम उतार ले तो आपका अवश्य ही कल्याण हो जाएगा ।आज की कथा में रामकिशोर शर्मा हरेंद्र पंडित बलदेव बाधवा नीलम शर्मा बीना शर्मा गोपाल गौतम अतुल मित्तल सहित उमेश शर्मा महेश शर्मा अनेक भक्तो ने भाग लिया

Spread the love