बुलंदशहर : आज , दिनांक 21 नवम्बर,2023 आज जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा विकास भवन के सभागार में सी0एम0 डैश बोर्ड एवं सी0एम0आई0एस0 से संबंधित कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक ली गयी। बुलन्दशहर-डिबाई मार्ग के चौडीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड खुर्जा द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। जिसमें सडक मार्ग को सात मीटर से दस मीटर की चौडाई का किया जा रहा है। इस कार्य में तेजी से प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। संबंधित अधिशासी अभियन्ता लोनिवि खुर्जा के अनुपस्थित रहने के कारण उनका स्पष्टीकरण लिये जाने के भी निर्देश दिये गये। कतिपय विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अपने-अपने कराये जा रहे कार्यो के फोटोग्राफ्स न प्रस्तुत किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी गयी कि आगामी बैठक से पूर्व कराये जा रहे सभी कार्यो के फोटोग्राफ डीएसटीओं कार्यालय में उपलब्ध करा दिये जाएं अन्यथा इसे गम्भीरता से लेते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। जिला गन्नाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में गन्ना की फसल की कटाई चल रही है तथा किसानों द्वारा गन्ने की पराली जलाये जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उल्होने चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में किसी भी फसल के अवशेष जलने न दिये जाएं तथा संबंधित दोषी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अपने स्टाफ को फील्ड में भेजकर शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। फसलों के अवशेष में आग लगाये जाने की घटना किसी भी दशा में न होने दी जाए। उनके द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के उपस्थिति अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी दशा में मानक एवं गुणवत्ता से समझौता न किया जाए तथा सभी कार्य नियत समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाएं। साथ ही कराये जा रहे निर्माण कार्यो की थर्ड पार्टी चैकिेंग भी समय समय पर सुनिश्चित करायी जाए। इस अवसर पर मुख्यविकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

В нынешнюю цифровую эпоху общение является жизненно важным аспектом любого бизнеса https://ruspl.com/rabota/virtualnye-nomera-slovenii-dlya-chego-oni-ispolzuyutsya/