एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में उद्घाटन किया गया
बुलंदशहर : आज युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme का अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ राकेश कुमार मिश्र एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अनुकृति शर्मा द्वारा आज दिनांक 21-11-2023 को पुलिस लाइन सभागार में उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में जनपद बुलन्दशहर के 05 कॉलेज I.P. College, A. K. P. Degree College, MUSLIM GIRLS DEGREE COLLEGE,
CIMT College, Government Degree College, Jahangirabad से 56 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि आप सभी के लिए एक पुलिसकर्मी की जीवन शैली को इतने नजदीक से देखने का यह सुनहरा अवसर हैं अब आप पुलिस की कार्यप्रणाली को हमारा हिस्सा बनकर जानेगें। पुलिस की स्थिति परिस्थिति को समझेंगे तथा यह हमारे लिए भी एक अवसर हैं कि हम पुलिस सुधार हेतु आपसे सुझाव प्राप्त कर सकें।
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को पुलिस थाने मे 30 दिवसीय अनुभवात्मक सिखायी (Experiential Learning) इस उद्देश्य से करायी जायेगी कि छात्र/छात्राओं की संज्ञानात्मक (cognitive) व लोक कौशल (people skill) में सुधार हो और साथ ही साथ वे कानून व आपराधिक प्रकिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर काइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था, इत्यादि जैसे विषयों पर भी प्रशिक्षण इन्टर्न (intern) के रुप में प्राप्त कर सकें।
बुलंदशहर पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले SPEL कार्यकम के निम्न लिखित उद्देश्य होगें :-
- पुलिस कार्यप्रणाली व पुलिस दायित्वों के बारे में अवगत कराना।
- विभिन्न सामजिक समस्याओं के प्रति जागरुक करना।
- समाज के कमजोर वर्ग जैसें- महिला, बुजुर्ग, बच्चे, एससीएसटी इत्यादि कि समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाना व इन वर्गों के लिए बनाये गये कानूनों व संस्थागत उपायों के बारे में अवगत कराना।
- पुलिस संस्था के विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी देना।
- बेहतर कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व दैनिक पुलिसिंग में जनता व पुलिस के बीच समन्व्यव के महत्त्व को समझाना।
- समाज में इन युवा छात्रों के रुप में एम्बेसेडर्स तैयार करना जो समाज में पुलिस कि नकारात्मक छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भुमिका निभा सके।