बुलंदशहर : में 36 वीं क्षेत्रीय हैंडबॉल व शूटिंग प्रतियोगिता में आज अंदर-19 पुरुष वर्ग में छत्रपति शिवाजी बुलंदशहर की टीम ने एटा की टीम को 15-6 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एटा की टीम द्वितीय स्थान पर रही तथा मथुरा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में वृंदावन की टीम प्रथम स्थान पर रही तथा मथुरा की टीम दूसरे स्थान पर रही, 10 मीटर एयर राइफल गन व पिस्टल शूटिंग की प्रतियोगिता में मेरठ जनपद ने अपनी बढ़त बनाई हुई है। प्रबंधक मनोज बेरी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह आवर्धन किया तथा जीतने की शुभकामनाएं दी साथ ही जीती हुई टीमों को मेडल पहनकर सम्मानित किया, उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों की खाने-पीने, ठहरने की व्यवस्था का उत्तम प्रबंध किया गया है पूरा विद्यालय स्टाफ उनके उचित प्रबंधन में पूरे समय व्यस्त है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह पूरे कार्यक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं तथा जहां कम वहां हम वाली भूमिका में है।

Spread the love