अपना शहर

जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में रोजगार मेला एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता आयोजित किए

जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी रविंद्र नाट्यशाला में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, जिला सेवायोजन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा क्रमश ईट राइट मिलेट्स मेला, रोजगार मेला एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता आयोजित किए

बुलंदशहर 14 मार्च 23 : जिला कृषि,औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के रविंद्र नाट्य शाला में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0प्रशांत कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश के कुशल पर्यवेक्षण में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, जिला सेवायोजन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा क्रमश ईट राइट मिलेट्स मेला, रोजगार मेला एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता आयोजित किए गए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मेले में विभिन्न प्रकार के मिलेट्स(मोटे अनाज) का प्रदर्शन किया गया एवं मिलेट्स के उपयोग एवं उनके लाभ के बारे में उपस्थित जनमानस को जागरूक किया गया साथ ही विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की मिलावट की पहचान करने के तरीके एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट किए जाने वाले पदार्थों के बारे में विस्तार से बताया गया।

उन्होंने कहा कि हमें अपने आहार में मोटे अनाजों को शामिल करना चाहिए मौसमी फल एवं सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए किसी भी दशा में प्रिजर्वेटिव उपयोग किए गए खाद्य पदार्थों का प्रयोग नहीं करना चाहिए इन के माध्यम से लोगों को बीमार होने का खतरा भी रहता है, इस दौरान कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया उन्होंने बताया कि कुकिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रदर्शनी की समाप्ति पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

यातायात एवं पुलिस विभाग द्वारा रोड सेफ्टी के नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं किसी भी दशा में यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें उल्लंघन करने की दशा में जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।जीवन अनमोल है वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करें, शराब का सेवन कर किसी भी दशा में वाहन न चलाये।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी नसरीन बानो सिद्दीकी ने बताया कि रोजगार मेले में 1 दर्जन से अधिक कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है जिनके माध्यम से300 आवेदकों के सापेक्ष 59 आवेदकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है उन्होंने कहा कि सभी पात्र आवेदक सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य कराए ताकि रोजगार कार्यालय की सभी जानकारी एवं सूचनाएं उन्हें समय से मिल जाया करें उन्होंने कहा कि जिला सेवायोजन कार्यालय में कैरियर काउंसलिंग का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से युवा अपनी बेहतर भविष्य के विकल्प को चुन सकते हैं इस अवसर पर रविंद्र नाट्यशाला में सहायक आयुक्त खाद्य, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी,सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *