बुलंदशहर : 20 नवंबर भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ परिवार द्वारा आयोजित रात दिल्ली रोड स्थित एक होटल में दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में सदस्यों ने जमकर मस्ती की और लकी ड्रा और विभिन्न गेम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ का दीपावली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख वरिष्ठ सदस्य रिशी अग्रवाल कविता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद गणेश वंदना और फिर मातृ-शक्तियों ने अलग अलग गीतों पर नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि मेघा जालान ने सभी सदस्यों को तंबोला का गेम खिलाया जिसमें अलग-अलग आठ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सचिव विकास ग्रोवर ने बताया कि शालू ग्रोवर ने मेघा जालान के साथ मिलकर सदस्यों को कपल गेम विभिन्न प्रकार से खिलाया और चार विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रफुल्ल चंद्रा ने किया और सभी सदस्यों ने स्टेज पर जमकर मस्ती की । कार्यक्रम में विशाल जालान, चित्रा मित्तल, प्रवीण चंद्रा, राजेश गुप्ता, सीमा गुप्ता, कामना मित्तल, सतेन्द्र अग्रवाल, गौरव गुप्ता, प्रीति गुप्ता, संजय शर्मा, सुमन शर्मा, संजीव अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सोनू बृजवासी, मीनू राठौर, नमन गर्ग, निधि गर्ग, मोहित गर्ग, चित्रा गोपाल मित्तल, विशन कुमार, सारिका आर्य, डाक्टर संदीप तोमर, अलका तोमर, सुनील ठाकुर, राधा सिंह, ध्वज प्रताप सिंह, रिचा सिंह, सुनील नेगी, सरिता नेगी, अनिल बंसल, मधु बंसल, नितिन सचदेवा, श्वेता सचदेवा, गोपाल बंसल, अंकित बंसल, मीनाक्षी बंसल, लोकेश बंसल, कल्पना बंसल, अमित गर्ग, प्रीति गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।