बुलंदशहर : में स्थापना दिवस एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव अभियान के अंतर्गत पार्टी के चल रहे आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिले की सातों विधानसभा पर एक वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विकास चौहान रहे।वर्चुअल कार्यशाला में सातों विधानसभाओं के अंतर्गत विधायक सदर बुलंदशहर प्रदीप चौधरी, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ,स्याना विधायक देवेंद्र लोधी, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, डिबाई विधायक सीपी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गण ,मंडल अध्यक्ष एवं जिले के पदाधिकारी व संबंधित अभियान संयोजक सहसंयोजकों ने हिस्सा लिया। वर्चुअल कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस को भव्य एवं दिव्यता से बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए और बताया कि 6 अप्रैल को जिला कार्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस भव्य और दिव्यता से मनाया जाएगा सुबह पहले हवन आयोजित किया जाएगा उसके उपरांत ध्वजारोहण करके भोजन प्रसादी व भंडारा का आयोजन कर समस्त भाजपा कार्यकर्ता इस स्थापना दिवस को त्यौहार की तरह मनाएंगे।आगामी 7 तारीख को स्थापना दिवस पूरे जिले में हर बूथ पर कार्यकर्ता भव्यता से मनाएंगे एवंआगामी 7 तारीख से 12 तारीख तक आयोजित ग्राम चलो अभियान वह आगामी पार्टी के कार्यक्रमों की रणनीति बनाते हुए संबंधित कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध करके अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी एवं संबंधित कार्यों के लिए दिशा निर्देश दिए।समस्त सातों विधानसभा की वर्चुअल कार्यशाला को विधिवत संपन्न करने के लिए सभी ने जिला आईटी विभाग के संयोजक अंशुल अगवाना का आभार व्यक्त किया।
भव्य और दिव्यता से मनाएंगे पार्टी का स्थापना दिवस
