बुलंदशहर। देश में शीघ्र कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर विगत 29 अक्टूबर से जारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के संकल्प को राष्ट्र चेतना मिशन के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्ण समर्थन करते हुए संगठन की ओर से समर्थन पत्र सौंपा, साथ ही आंदोलन के संचालन में सहयोग स्वरूप 10 हजार रुपए राशि का योगदान भी किया।
उल्लेखनीय है कि भारत की समस्त समस्याओं की सबसे बड़ी जड़ अंधाधुंध बढ़ती जनसंख्या और धार्मिक असंतुलन के विषय पर 10 वर्षों से देश भर में जन जागरण कर कठोर कानून की मांग कर रहे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के हजारों र्यकर्ताओं को 29 अक्टूबर को दिल्ली कूच करते समय प्रशासन द्वारा यूपी गेट पर बलपूर्वक रोक दिया गया था। उसके बाद उसी दिन रात्रि से जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व वायु सेना अधिकारी अनिल चौधरी साहिबाबाद के रामलीला मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं।
इसी क्रम में राष्ट्र चेतना मिशन के पदाधिकारी भी अनशन स्थल पर पहुंचे और राष्ट्र हित में निरंतर जारी इस कठोर तपस्या में संलग्न अनिल चौधरी को संस्था का समर्थन पत्र सौंपकर देश के सुरक्षित भविष्य के लिए शीघ्र ही कठोर कानून की मांग की।
राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में तेजी से बढ़ते जनसांख्यकीय असंतुलन से भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। इस पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार को तत्काल गंभीरतापूर्वक कठोर कानून बनाना चाहिए।
राष्ट्र चेतना मिशन ने आंदोलन के सकुशल संचालन के लिए योगदान स्वरूप 10 हजार रुपए सहयोग राशि राष्ट्रीय महासचिव ममता सहगल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा, महिला शाखा की राष्ट्रीय संयोजिका वंदना त्यागी एवं राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख विनय हिन्दू को सौंपकर शीघ्र ही सफलता मिलने की कामना की। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्र चेतना मिशन के सहयोग एवं समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी से साथ मिलकर इस आंदोलन में सहभागिता का आह्वान किया।
राष्ट्र चेतना मिशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव सवदेश चौधरी, जिला संयोजक पिंटू गुर्जर, दिल्ली प्रान्त संयोजक गौरव चौधरी, गाजियाबाद जिला प्रभारी शिवांक गर्ग, बुलंदशहर नगर संयोजक विकास सिंह, रवि पाल आदि सम्मिलित रहे।
http://ckt.nundinaeinc.net/__media__/js/netsoltrademark.php?d=madepics.net http://amedson.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=madepics.net http://advantagesales.com.au/sites/all/modules/pubdlcnt/pubdlcnt.php?file=https://madepics.net http://blackgrlemoji.uk/__media__/js/netsoltrademark.php?d=madepics.net http://www.fudzilla.com/openx/www/delivery/ck.php?ct=1&oaparams=2__bannerid=6__zoneid=1__cb=09eb7df2d3__oadest=http%3a%2f%2fmadepics.net http://tissueprocurement.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=madepics.net http://cor-x.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=madepics.net http://allgoodcasters.com/__media__/js/netsoltrademark.php?d=madepics.net