बुलंदशहर : में फिल्म निर्माता निर्देशक एवं सुपरस्टार मनोज कुमार के निधन पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्योपाल सिंह के आवास पर शोक सभा का आयोजन हुआ लोकसभा में बहुत ही दुखी दिल से बोलते हुए श्योपाल सिंह ने कहा की मनोज कुमार की सोच देशभक्ति वाली थी इसीलिए वह देशभक्ति की फिल्में बनाते थे उनकी फिल्में लोगों में देशभक्ति का जुनून पैदा करती थी मनोज कुमार पाकिस्तान में पैदा हुए और शरणार्थी के रूप में भारत में आकर उन्होंने भारत के प्रति जो प्यार और भक्ति का परिचय दिया वह अतुलनीय है मनोज कुमार की देशभक्ति की भावना की वजह से मैं उनसे बहुत इमोशनल प्यार करता था उनकी फिल्मों में एक प्यार का नगमा है ,जिंदगी की न टूटे लड़ी, समय की धारा में उमर बह जानी है ऐसे सैकड़ो गीत दिल छूने वाले गीत जब पता चला कि हमारे बुलंदशहर कैसे सिकंदराबाद निवासी महान कवि एवं गीतकार संतोष आनंद जी ने लिखे हैं तो मैं करणवीर सिंह सिरोही नरेंद्र राठी जी के साथ संतोष आनंद जी से उनके दिल्ली आवास पर कई बार मिलन हुआ संतोष आनंद जी ने मुझे विशेष प्यार दिया है कि उनसे घर जैसा रिश्ता बन गया है और मुझे बेटे की तरह प्यार करते हैं संतोष आनंद जी ने मनोज कुमार जी के बारे में काफी संस्मरण सुनाएं संतोष आनंद जी बताते हैं की मनोज कुमार बहुत अच्छे इंसान थे और सच्चे देशभक्त थे श्योपाल सिंह ने बताया कि मैं अपने भाई समान दोस्त नरेंद्र राठी जी के साथ मनोज कुमार जी का हाल-चाल जानने के लिए माननीय राज बब्बर जी के माध्यम से प्रयास कर रहा था राज बब्बर जी ने उनके बेटे कुणाल से बात करके कुणाल का नंबर दिया तो कुणाल ने बताया कि अभी पापा का स्वास्थ्य बहुत खराब चल रहा है अभी वह किसी से मिल नहीं सकते जब भी स्थिति ठीक होगी मैं आप लोगों को बुला लूंगा मगर हमारा दुर्भाग्य रहा कि हम अपने चाहते देशभक्त कलाकार से नहीं मिल सके जिसकी जिंदगी भर कसक मेरे दिल में रहेगी मगर अपनी कला से अपने देशभक्ति से जो वह मनोज कुमार से भारत कुमार बने ऐसे महान कलाकार देशभक्त महान सपूत जिंदगी भर लोगों के दिलों में रहेंगे इस मौके पर करणवीर सिंह सिरोही ने कहा कि मनोज कुमार देशभक्ति की फिल्में देते देते मनोज कुमार से भारत कुमार बन गए और वह फिल्मों के द्वारा भारत की बात सुनाने लगे पूरब पश्चिम में उनके ऊपर फिल्माया गया गीत भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए बहुत ही दिल छूने वाला गीत है मनोज कुमार जी ने जो देशभक्ति की फिल्में दी हम आज उन्हें सलूट करते हैं और जिंदगी भर उनको याद करते रहेंगे देवेंद्र शर्मा एडवोकेट ने कहा की मनोज कुमार वास्तव में ही सच्चे देशभक्त थे क्योंकि अगर उनके अंदर देशभक्ति की भावना नहीं होती तो उनको देशभक्ति की फिल्में बनाने का आईडिया नहीं आता इंसान के अंदर जो सोच होएती है वही सो उसकी बाहर निकल कर आती है मनोज कुमार ने पूरब पश्चिम क्रांति शोर रोटी कपड़ा और मकान उपकार जैसी सैकड़ो फिल्में दी जिसमें अधिकतर देशभक्ति की भावना मनोज कुमार जी डालते थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश शास्त्री जी ने शोक सभा में बोलते हुए कहा की मनोज कुमार जैसे कलाकार कई शताब्दी में पैदा होते हैं मनोज कुमार जी ने जो देशभक्ति का जज्बा पैदा किया वह सराहनीय है शोकसभा में सतपाल सिंह महेश शास्त्री देवेंद्र शर्मा एडवोकेट गजेंद्र सिंह चंदेल अजय सिरोही विकास सिरोही नीटू जतिन जतिन जितेंद्र नीरज शर्मा ब्रह्मपाल सिंह शिव शंकर माथुर आदि लोग रहे
सिने अभिनेता मनोज कुमार सच्चे देशभक्त थे-श्योपाल सिंह
