बुलंदशहर : खुर्जा देहात के धरपा बिजली घर के सामने की घटना है। एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एन एच 91 हाईवे पर दौड़ी मौत तेज रफ्तार आ रहे छोटा हाथी ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपति को रौंदा डाला। हादसे में दो मासूम व दो महिला सहित 6 लोग हुए गम्भीर रूप से घायल सभी घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से कराया उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया। निजी अस्पताल में घायलों की हालत नाज़ुक देख डाक्टरों ने किया जिला अस्पताल बुलंदशहर के लिए रेफर एक महिला रेशमा (32) की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि नूर बनो (35), अनस (17), सुहेल (05), अक्शा (02), और एक व्यक्ति के नाम की जानकारी नही हो पाई है। वह गंभीर रूप से घायल है। जब सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में हाहाकार मच गया। खुर्जा देहात थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया है कि सभी बाइक सवार जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के गांव बरौली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
