अपना शहर

कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत उपभोकताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट “एकमुश्त समाधान योजना” के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।

बुलंदशहर : 17.11.2023/ आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विद्युत उपभोकताओं के विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट “एकमुश्त समाधान योजना” के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में विद्युत अधिकारी द्वारा बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना को तीन चरणों में विभाजित किया गया है प्रथम अवधि 08 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक, द्वितीय अवधि 01 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक, तृतीय अवधि 16 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक तिथियां निर्धारित की गई हैं, इन तिथियों पर जल्दी आएं, ज्यादा लाभ पाएं का प्रावधान किया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने खण्ड विकास कार्यालयो, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कार्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालयों, तहसील कार्यालयों व ग्राम चौपालों तथा समस्त शासकीय कार्यालयों पर प्रचार प्रसार हेतु बोर्ड लगवाने तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही जनपद के समस्त विद्युत उपभोकताओं से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित “एक मुश्त समाधान योजना” समय से पहले जमाकर योजना का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री विवेक कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *