अपना शहर

थाना औरंगाबाद में ई-मालखाना का फीता काटकर किया शुभारंभ

बुलन्दशहर : आज दिनांक 17.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा नगर सर्किल के थाना औरंगाबाद में ई-मालखाना का फीता काटकर उदघाटन किया गया। मालखाने में जमा समस्त माल को वर्षवार लगाया गया हैं। थानो के मालखानो को ई-मालखाने में तब्दील करने के लिए अलग से सोफ्टवेयर तैयार कराया गया हैं इसमें माल का सम्पूर्ण ब्यौरा होता हैं तथा बक्सो पर बार कोड भी लगाया जाता हैं। पुलिसकर्मी बक्से पर लगे बार कोड को स्कैन कर माल का सम्पूर्ण विवरण आसानी से जान सकते हैं। ई-मालखाना जनपद में मालो के व्यवस्थापन की ओर अच्छा कदम हैं। इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर नवनिर्मित आगन्तुक कक्ष एवं बच्चों के खेलने के लिए बनाये गये बाल कक्ष का भी उदघाटन किया गया हैं। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्रनाथ तिवारी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अनुकृति शर्मा मौजूद रही।

Spread the love

One Reply to “थाना औरंगाबाद में ई-मालखाना का फीता काटकर किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *