शिकारपुर : मंगलवार देर रात मेरठ-बदायूं हाईवे पर अनुपम मैरिज होम के पास एक बाइक युवक को ट्रक ने रौंद दिया जिससे बाइक सवारी युवक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है युवक की मृत्यु की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया शिकारपुर कोतवाली में मृतक के भतीजे गगन ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरासऊ निवासी संतोष कुमार पुत्र मनवीर सिंह (42) मंगलवार देर रात शिकारपुर से बाइक पर अपने गांव जा रहा था जैसे ही वह मेरठ-बदायूं हाईवे पर अनुपम मैरिज होम के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई युवक की मृत्यु की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, ने बताया कि मृतक के भतीजे गगन ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।

Spread the love