बुलंदशहर : आज दिनांक 09/10/2023 को स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता से सम्बंधित प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद खालीद की अध्यक्षता में एक सेमिनार और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ऐसे छात्र जिनकी आयु 18 वर्ष की है या 01 01 2024 को होने वाली है वोह और कॉलेज की टीचर्स यूनियन के सचिव श्री खुवैदुर्रहमान खान अध्यक्ष श्री इमरान खान विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर एवम पी टी आई डॉक्टर गुल मोहम्मद और उप प्रधानाचार्य श्री आजम खान सीनियर अध्यापक श्री भूपेश कुमार,खुसरो जमशेद अंग्रेजी के अध्यापक श्री मुशीर रियाज़ उपस्थित रहे जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचारों से छात्रों को जागरूक किए और उनको उनके मत की इंपोर्टेंस बताई और छात्रों से प्रश्न पूछकर क्विज प्रतियोगिता भी कराई।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने छात्रों को बताया कि जिनकी आयु 01 01 2024 तक 18 वर्ष की हो रही है वोह अपने क्षेत्र के बी0एल0ओ0 से मिलकर अपनी कोई भी आईडी ले जाकर अपनी वोटर आई0डी0बनवा लें और अपने घरवालों, मित्रों और संबंधियों को भी इन सब के बारे में बताएं तथा सही प्रकार और सोच समझकर अपने मतों का प्रयोग करें।

Большой ассортимент электроники, цифровой и бытовой техники, а так же товаров для дома, известных брендов в интернет-магазине https://crazysale.marketing/eneba.html