बुलंदशहर (संवाददाता) जेपी गुप्ता : दिनांक 12.03.2023 की रात्रि में वादी मनोज कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गयी थी कि दोपहर के समय उसकी 25 वर्षीय भतीजी जो मन्दबुद्धि है, घर से बिना बताएं कहीं चली गयी है।
जिसको काफी तलाश किया गया, परन्तु नही मिल सकी। इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज आदि की सहायता से अथक परिश्रम कर लापता लडकी को मात्र 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
लडकी को मात्र 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करने पर परिजन व जनता के लोगो द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1- संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर
2- उ0नि0 वीरेन्द्र कौशिक, है0का0 अशोक, है0का0 अरुण, है0का0 अभिषेक
