शिकारपुर : नगर में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया बहनों ने भाई के माथे पर अक्षत तिलक किया आरती उतारी मिठाई खिलाई और दीर्घायु की कामना की वहीं भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए इस मौके पर बाजार में भी भारी भीड़ रही भैया दूज पर बहनों ने भाईयों की सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे इस दौरान सुबह से ही बाजार में भीड़ रही बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला, आदि की खरीदारी की भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे बहनों ने अपने भाइयों को रोली, चावल, से तिलक किया आरती उतारी और मिठाई खिलाई साथ ही भाइयों की सुख, समृद्धि और लम्बी उम्र की कामना की भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए तथा रक्षा का संकल्प लिया नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भैया दूज का पर्व बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगा कर उनकी लम्बी आयु और सुखी जीवन की कामना कर मनाया भैया दूज के अवसर पर नगर के बाजारों में रौनक रही काफी संख्या में भाइयों ने एक दिन पहले ही बहनों के घर जाना शुरू कर दिया था इसके बाद भी स्टैंडों पर भारी भीड़ नजर आई बसों में सीट फुल होने पर सवारिया बसों में अन्दर खड़े होने के बाद भी काफी संख्या में सवारी बसों का इंतजार करती दिखी बाजारों में भी खील बताशे नारियल की जमकर खरीदारी हुई पंच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व भाई दूज धूमधाम से मनाया गया भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज के त्यौहार के चलते सवारी बसों में काफी भीड़ रही भाई बहन के अटूट प्यार का त्यौहार नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाया और उन्हें नारियल व मिठाई भेंट करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की भाइयों ने भी बहनों को मिठाई, वस्त्र, व अन्य उपहार भेंट किए मिठाई और गोलों की खूब हुई बिक्री दीपावली के पंच महोत्सव के अन्तिम दिन मिठाइयों की दुकानों पर एक बार फिर भीड़ रही भाइयों के लिए बहनों ने जमकर मिठाई खरीदी इसके अलावा नारियल गोला और बताशे की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही गोला की मांग कई गुना बढ़ गई बाजार में बहनों के उपहार के लिए लोगों की साड़ी, रेडीमेड गारमेंट, सर्राफा आदि की दुकानों से भी काफी खरीदारी की गई भैया दूज पर्व पर रोडवेज बसों के चक्कर बढ़ाने के बावजूद यात्रियों की स्टैंडों पर काफी भीड़ रही जैसे-तैसे यात्री बसों में सवार हुए टैक्सी स्टैंड पर भी कोई टैक्सी नजर नहीं आई भाइयों के दीर्घायु की कामना की भाई बहन के स्नेह व अटूट विश्वास के प्रतीक भैया दूज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह से ही भाइयों ने बहनों के घर पहुंच कर मिठाई व खील बताशे दिए बहनों ने भी भाइयों को तिलक कर उनके दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना की भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का वचन दिया बहनों ने भाइयों को गोला भेंट कर उनके लिए दुआएं मांगी सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की भारी आवाजाही शुरू हो गई थी ।: नगर में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया बहनों ने भाई के माथे पर अक्षत तिलक किया आरती उतारी मिठाई खिलाई और दीर्घायु की कामना की वहीं भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए इस मौके पर बाजार में भी भारी भीड़ रही भैया दूज पर बहनों ने भाईयों की सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे इस दौरान सुबह से ही बाजार में भीड़ रही बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला, आदि की खरीदारी की भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे बहनों ने अपने भाइयों को रोली, चावल, से तिलक किया आरती उतारी और मिठाई खिलाई साथ ही भाइयों की सुख, समृद्धि और लम्बी उम्र की कामना की भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए तथा रक्षा का संकल्प लिया नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भैया दूज का पर्व बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगा कर उनकी लम्बी आयु और सुखी जीवन की कामना कर मनाया भैया दूज के अवसर पर नगर के बाजारों में रौनक रही काफी संख्या में भाइयों ने एक दिन पहले ही बहनों के घर जाना शुरू कर दिया था इसके बाद भी स्टैंडों पर भारी भीड़ नजर आई बसों में सीट फुल होने पर सवारिया बसों में अन्दर खड़े होने के बाद भी काफी संख्या में सवारी बसों का इंतजार करती दिखी बाजारों में भी खील बताशे नारियल की जमकर खरीदारी हुई पंच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व भाई दूज धूमधाम से मनाया गया भाई बहन के अटूट प्यार का त्योहार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज के त्यौहार के चलते सवारी बसों में काफी भीड़ रही भाई बहन के अटूट प्यार का त्यौहार नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाया और उन्हें नारियल व मिठाई भेंट करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की भाइयों ने भी बहनों को मिठाई, वस्त्र, व अन्य उपहार भेंट किए मिठाई और गोलों की खूब हुई बिक्री दीपावली के पंच महोत्सव के अन्तिम दिन मिठाइयों की दुकानों पर एक बार फिर भीड़ रही भाइयों के लिए बहनों ने जमकर मिठाई खरीदी इसके अलावा नारियल गोला और बताशे की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही गोला की मांग कई गुना बढ़ गई बाजार में बहनों के उपहार के लिए लोगों की साड़ी, रेडीमेड गारमेंट, सर्राफा आदि की दुकानों से भी काफी खरीदारी की गई भैया दूज पर्व पर रोडवेज बसों के चक्कर बढ़ाने के बावजूद यात्रियों की स्टैंडों पर काफी भीड़ रही जैसे-तैसे यात्री बसों में सवार हुए टैक्सी स्टैंड पर भी कोई टैक्सी नजर नहीं आई भाइयों के दीर्घायु की कामना की भाई बहन के स्नेह व अटूट विश्वास के प्रतीक भैया दूज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह से ही भाइयों ने बहनों के घर पहुंच कर मिठाई व खील बताशे दिए बहनों ने भी भाइयों को तिलक कर उनके दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना की भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का वचन दिया बहनों ने भाइयों को गोला भेंट कर उनके लिए दुआएं मांगी सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की भारी आवाजाही शुरू हो गई थी ।
