खानपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसियों ने रास्ते मे महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पति व उसके भाई व पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उनके काफी चोट आई है। पुलिस ने शिकायत पर पाँच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक में थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी पर बीते कुछ दिनों से गांव के ही दो युवक उसे रास्ते में देख गलत टिप्पणी करते रहते हैं। सोमवार को शाम करीब चार बजे पीड़ित की पत्नी गोबर डालने के लिए गई थी। इसी दौरान रास्ते में खड़े दो युवकों उसके साथ गलत टिप्पणी करते हुए उसकी साड़ी खींचने लगे। पीड़ित की पत्नी किसी तरह वहां से बचकर निकल आई और आपबीती अपने पति को बताई।
घटना सुनकर पति मौके पर पहुंचा तो वहां से दोनों युवक फरार हो गए थे। देर शाम को पीड़ित व उसकी पत्नी घर पर घरेलू काम कर रहे थे। आरोप है कि कपिल पुत्र देवकरन, राजीव पुत्र करन सिंह अपने साथियों राहुल पुत्र गणपत, करन सिंह पुत्र खजान सिंह, गुड्डू पुत्र धर्मपाल, के साथ मिलकर वह अपने हाथों में लाठी-डंडे, लोहे की रोड व धारदार हथियार लेकर पीड़ित के घर के सामने गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीड़ित की पत्नी के साथ मारपीट करने लगे |
जब पीड़ित पति व उसके भाई ने जब यह सब देखा तो उन्होंने भी विरोध किया, जिस पर इन लोगों ने उनके साथ भी लाठी-डंडे, लोहे की रोड व धारदार हथियार से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट से पीड़ित पति व उसके भाई तथा पत्नी के गंभीर चोट आई है। घटना का शोर सुनकर पड़ोसियों को अपनी ओर आता देख आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि तहरीर का आधार पर पाँच लोगो के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है घायलो का मेडिकल करा लिया गया है आरोपियों को पकड़ने के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा