कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन नगर पालिका चेयरमैन को सौंपा
शिकारपुर : नगर के व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान पंजी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन शिकारपुर नगर पालिका चेयरमैन राजबाला सैनी, को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी त्यौहारो के सीजन को देखते हुए नगर की टूटी हुई सड़को व गढ्ढो की मरम्मत व पानी की टंकी के गलत टैक्स की अपनी मांगों के लिए आदि समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया नगर पालिका चेयरमैन, ने बताया कि व्यापारी सुरक्षा फोरम के कार्यकर्ताओं ने जो ज्ञापन सौंपा है उस ज्ञापन पर जल्द से जल्द काम किया जायेगा ज्ञापन देने वालों में नीरज मित्तल, गोरव मित्तल, कुशल सिंघल, मनोज सिंघल, सुनील सैनी, विशन गर्ग, रतन लाल गर्ग, व युवा व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष भी मौजूद रहे ।