बुलंदशहर : आज तहगौरा स्थित गणपत फार्म हाउस पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेवानिवृत महानिरीक्षक नरेन्द्र कुमार भारद्वाज के पुत्र कुणाल भारद्वाज ने अपना जन्मदिन मनाया । बुलन्दशहर के यमुनापुरम निवासी नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने मंगलवार को अपने पुत्र कुणाल भारद्वाज का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ प्रकृति के साथ मनाया।इस अवसर पर तम्बोला, म्यूजिकल चेयर आदि कई गेम खेले गए।पार्टी में फार्म हाउस परसुशील कुमार कंसल, उत्तमा भारद्वाज,वैद्य हितेश कौशिक, वैद्य अनुजा कौशिक, आशीष भर्तवाल,कुशाल भारद्वाज,कल्पा,एकता, हर्षिता, वर्तिका, दक्ष व दीक्षा आदि उपस्थित रहे।
