बुलन्दशहर : आज दिनांक 14-11-2023 को रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेन्ड्स ने बाल दिवस पर राजकीय संप्रेक्षण ग्रह में बाल अपचारियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह पहुंचकर सभी बाल अपचारियों को सम्बोधिक करते हुए उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अपनी गलती का एहसास करके सुधरने के लिए कहा गया। बाल अपचारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके मार्मिक गीतों ने सभी को भावुक कर दिया । एक बाल अपचारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का स्केच बनाकर उनको भेंट किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बाल अपचारियों को बिस्कुट, चॉकलेट, चिप्स आदि वितरित किए । इस अवसर पर अधीक्षक श्री रमेश यादव सहित रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंडस से डॉ एस.एम. अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, श्री यतेंद्र शर्मा, आदि मौजूद रहे । संचालन शिक्षक श्री ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा किया गया
