आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भारी पुलिस-फोर्स के साथ थाना कोतवाली नगर व थाना खुर्जा नगर क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं बैंको की चैकिंग की गयी
बुलंदशहर : आज दिनांक 14.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था एंव आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मामन चौक, स्याना अड्डा पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग की गयी तथा एचडीएफसी बैक, मुख्य शाखा एसबीआई बैंक, पंजाब नैशनल बैंक आदि बैंकों की चैकिंग की गई तथा बैंक में लगे सुरक्षा उपकरणों CCTV कैमरे/अग्निशमन यंत्रो आदि को चैक किया गया। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के मूंडा खेडा चौराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिग की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खुर्जा वरूण कुमार सिंह उपस्थित रहें।