बुलंदशहर : की मानसरोवर कॉलोनी निवासी श्रीमती रजनी गोयल ने अपने पति विनय गोयल के साथ मिलकर विधि विधान के साथ की गोवर्धन पूजा गोवर्धन गिरधारी की बनाई गाय के गोबर से सुंदर आकृति और विधि विधान के साथ की पूजा अर्चना इसी दौरान अन्नकूट का प्रसाद बनाकर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया वहीं श्रीमति रजनी गोयल ने बताया कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कंगली ऊगली पर उठाकर इंद्र का घमंड चूर-चूर किया था और बृजवासियों की जान बचाई थी इसी तरह भगवान श्री कृष्णा कभी की रक्षा करें और सभी पर अपना आशीर्वाद भी बनाए रखें l
