- योजना के रख रखाव सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में दी जानकारी
- जल जीवन मिशन के तहत बैठक का आयोजन
छतारी : जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में नवनिर्माण पाइप फ जल परियोजना के तहत एक बैठक आयोजन किया गया आयोजित बैठक में पेयजल योजना के संपूर्ण कार्य, रखरखाव, संचालन सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। पहासू ब्लॉक प्रांगण स्थित सभागार में बुधवार की दोपहर जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नवनिर्मित पाइप पेयजल परियोजनाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद ही हैंड ओवर की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा आधी अधूरी परियोजना को किसी भी हालत में हैंड ओवर नहीं करने दिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीड़ीओ नरेंद्र शर्मा ने कहा ग्राम पंचायतों के नवनिर्माण पाइप पेयजल परियोजना के हैंडओवर, संचालन, रखरखाव एवं प्रबंधन करने विषय पंचायती राज विभाग के माध्यम से मेरठ मंडल के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ब्लाक के ग्राम पंचायत प्रधान, पंचायत सहायक एवम स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। एडीओ पंचायत सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लाक क्षेत्र की 35 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षणार्थियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के शेष 34 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित सहायोक और समूह को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर सचिव अभिलाष कुमार, मोनू कुमार, पम्मी सिंह, अभिमन्यु पांडे निपेंद्र सिंह, मोहित भूषण, कृष्णपाल, नितिन सागर, श्रीमती सुदेश लता, विपुल शर्मा सहित ग्राम प्रधान सहित पंचायत सहायक मौजूद रहे।