शिकारपुर : दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटाखे की बिक्री पर रोक लगाई गई, तो लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। पटाखा छोड़ने के बजाय गंधक पोटाश को एक लोहे के पाइप में भरकर विस्फोट किए गए। वायु प्रदूषण अधिक होने से बीते दिनों ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को जनपद में भी आतिशबाजी की बिक्री व छोड़ने पर रोक लगा दी गई थी। इस बार भी कहीं भी सार्वजनिक रूप से आतिशबाजी बिक्री का स्टॉल नहीं लगाया गया। जिससे दीपावली पर आतिशबाजी करने वाले लोगों में रोष था । लेकिन लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। गांव देहात में खेतों में पक्षियों के जंगली जानवरों को भगाने के लिए गंधक पोटाश के मिश्रण से धमाका किया जाता है। लेकिन इस दिवाली पर लोगों ने इस मिश्रण का प्रयोग दिवाली पर किया। लोगों ने लोहे के पाइप से मिश्रण डालकर विस्फोट किये। इसकी आवाज भी अत्यधिक होती है।
