बुलन्दशहर : आज दिनांक 11.11.2023 को प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा परिवार सहित एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बजरंग बली चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ राकेश कुमार मिश्र व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अनुकृति शर्मा के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत श्री विष्णु चैतन्य वृद्धाश्रम में पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों को मिठाइयां, फल, उपहार, मोमबत्ती, रुम हीटर आदि वितरित कर उनके साथ समय व्यतीत किया गया तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस के इस छोटे से प्रयास से वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी।
