• ब्लाक सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुए संपन्न
  • धान की पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में दी जानकारी

पहासू : बुलंदशहर बुधवार को पहासू ब्लाक सभागार में पराली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में क्षेत्र ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक सहित समस्त पंचायत सचिव मोजूद रहे हैं। एसडीएम ने सभी को पराली न चलने के प्रति जागरुक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।पहासू ब्लाक सभागार में बुधवार दोपहर धान की पराली को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल, बीड़ीओ नरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया है। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम दीपक कुमार ने ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक सहित पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने गांव में जाकर किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करें। उसी दौरान धान की पराली जलाने से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी। जिससे वायु प्रदूषण बढ़ जाता और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। इसलिए किसान धान की पराली को खाद बनाकर अपनी फसल में प्रयोग करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत सत्यपाल सिंह ने कहा कि जिस क्षेत्र में पराली जलाने की सूचना मिलेगी तो संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अभिमन्यु पांडे, अभिलाश कुमार, पवन चौधरी, पम्मी सिंह, मोहित भूषण, रोहित कुमार, रामपाल सिंह, विनोद कुमार, डेनी, महबूब खां, अनुज कुमार, नरेंद्र राघव, ज्योनेश गिरी, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

Spread the love