बुलंदशहर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील कुमार दोहरे ने शनिवार दोपहर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपशहर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तौली का औचक निरीक्षण किया।सीएमओ ने विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान ई कवच की मासिक प्रगति रिपोर्ट को लेकर नाराजगी जताते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। बुलंदशहर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने डीपीएम हरि प्रसाद के साथ शनिवार दोपहर अनूपशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां अस्पताल में संचालित एनबीएसयू का भी निरीक्षण किया गया। जहां पर तैनात स्टॉफ नर्स को भी आवश्यक निर्देश देते हुए कहा एनबीएसयू में भर्ती नवजात शिशुओं के उपचार के साथ-साथ नवजात शिशुओं की संख्या सूचना बोर्ड पर अवश्य लिखें। नवजात शिशुओं की समय अनुसार जांच के उपरांत दवाई दी जाएं। निरीक्षण के उपरांत सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। आयोजित समीक्षा बैठक को संबंधित करते हुए सीएमओ डा सुनील कुमार दोहरे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त कार्यक्रम के बारे में विस्तार की जानकारी देते हुए लाभार्थियों को होने वाले लाभ से अवगत कराया। यहां पर यूपीटीएसयू द्वारा एनसीडी स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी। ब्लाक क्षेत्र के कुल 205 आशा कार्यरत हैं। जिसमें 109 आशाओं द्वारा पिछले सात दिनों ने ई-कवच एप लॉगिन नहीं किया गया। आशा कार्यकर्ताओं की लापरवाही के चलते जनपद में ई-कवच एप पर उपलब्धि कम प्रर्दशित हो रही है। जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक सहित बीसीपीएम को आवश्यक निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में अपरेशन की संख्या शून्य होने पर नाराजगी व्यक्त की। सीएमओ ने कहा अस्पताल में जल्दी ही ऑपरेशन की सुविधा शुरू की जाए। जिससे क्षेत्रीय लोगों को निजी अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने नही पड़ेंगे।
सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपशहर का किया निरीक्षण- चिकित्सा अधीक्षक सहित कर्मचारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक – अस्पताल में ऑपरेशन शुरू कराने के निर्देश
