बुलंदशहर : आज 9 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी शाहनवाज आलम वह प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर अल्लामा इकबाल मशहूर शायर के जन्मदिन के मौके पर मदरसा इस्लामिया अरबिया रशीदिया दारुल उलूम फैसलाबाद बुलंदशहर में अल्लामा इकबाल साहब का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें उनकी एक नजम सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा को बच्चों ने पेश किया और विश्व विख्यात शायर अल्लामा इकबाल साहब के जीवन परिचय पर विशेष गोष्ठी की गई जिसमें अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजात अली मुख्य अतिथि रहे उनके साथ प्रदेश सचिव पेंटर शब्बीर खान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद चौधरी जी हाफिज जी जीशान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आदि लोग ने भाग लिया वह मदरसे के इंतजामियां सभी हजरत ने बढ़चर के हिस्सा लिया खास कर जिसमें कारी इफ्तिखार साहब मास्टर इकबाल साहब कारी मोहम्मद तालिब साहब हाफिज जी रफत साहब कारी मसूद साहब कारी अंजुम साहब मौलाना शमीम साहब मास्टर अब्दुल कादिर साहब मास्टर रेहान साहब आदि लोग शामिल हुए
