बुलंदशहर : आज हर वर्ष कि तरह हम लायंस क्लब बुलंदशहर एलिट ने धूमधाम से मनाया दीपावली महोत्सव कार्यक्रम संयोजक अनिल अग्रवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ बच्चों व महिलाओं ने डांडिया का आनंद उठाया
मौके पर मौजूद रहे क्लब अध्यक्ष विकास गोयल गौरव सूरी सौरभ अग्रवाल डॉआनंद सिंह हेमंत वर्मा अमित वर्मा प्रियांशु गुप्ता सुशांत अग्रवाल पुनीत अग्रवाल अंकित महेश्वरी रिची कौशिक विजय सिंह वैभव गर्ग डॉ अनुभव तनुज सूद डॉ गौतम लाल विकास कोहली रिंकू अग्रवाल पंकज जैन राहुल भारद्वाज आदि
कार्यक्रम स्थल – अलका मोटल भूड चौराहा हुआ
