बुलन्दशहर : ब्लॉक के गांव कमालपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान आविद बेगम की अध्यक्षता में विधुत विभाग दुआरा कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प में ग्रामीणों को विधुत विभाग दुआरा बिलो पर दी जा रही छूट की जानकारी दी गई तथा लोगो की समस्याओं को भी सुना गया ।
प्रधान पुत्र शानू चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों को बिजली बिलों पर दी जा रही शत प्रतिशत छूट की जानकारी देने हेतु विधुत विभाग दुआरा कैम्प का आयोजन गांव कमालपुर में किया गया है सबसे अधिक छूट 30 नवम्बर 2023 एक मुश्त पूरा भुगतान पर दी जायेगी ।