योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला, क्षेत्रीय विधायक ने जनता की ओर से व्यक्त किया आभार
अनूपशहर : के विख्यात एवं लक्खी “कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला” को प्रदेश की योगी सरकार ने प्रान्तीयकृत मेले की मंजूरी देदी हैं। सरकार ने रामनगरी अयोध्या में आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया। प्रान्तीय मेले का एलान होने के बाद समूचे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर हैं। उधर, बताते चलें कि प्रान्तीय मेले का दर्जा मिलने के बाद अनूपशहर के इस मेले को अपनी एक नई पहचान मिल सकेगी। क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने बताया कि इसके लिए काफी विगत समय से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। शासन ने सुझाव व आपत्तियां मांगी थी। जिसपर कोई शिकायत व सुझाव नही मिलें। उसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा से आग्रह कर इस कार्य की मंजूरी आज ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक में मिल गई हैं। इस मेले में दूर-दूर स्थान से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। मेला प्रान्तीय स्तर का घोषित होने के बाद अब सरकार की ओर से पूर्ण मूलभूत सुविधाएं अब मुहैया हो सकेगी। एक नया सन्देश और पहचान अनूपशहर की दूर-दराज तक जाएगी।
क्षेत्रीय विधायक ने अनूपशहर की जनता की ओर से सरकार का आभार व्यक्त किया।