अपना शहर

चीनी मिल गन्ना पैराई सत्र का हुआ शुभारम्भ

जहांगीराबाद : बुधवार को स्थानीय दी किसान सहकारी चीनी मिल में हवन पूजन के साथ मिल के सभापति व डीएम चंद्रप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम प्रशासन डा.प्रशांत कुमार ने नए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीएम ने चीनी मिल अधिकारियों को हिदायत दी कि किसानों को बेहतर सुविधा दें और समय से भुगतान करें। घटतौली पर कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उदघाटन के मौके पर एडीएम प्रशांत कुमार, एसडीएम अनूपशहर व डिबाई क्रमश: नवीन कुमार व दीपक पाल, जिला गन्नाधिकारी ब्रजेश पटेल, सहायक श्रम आयुक्त डा. सुभाष चंद्र, सुंदर प्रधान, किसान नेता कांति प्रकाश, पिंकी खालौर, ज्ञानेंद्र राघव, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक जी पी तिवारी व चीनी मिल जीएम राहुल यादव समेत किसानों और नेताओं ने आहुति दी। पहली बोगी लाने वाले किसान को जहां शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, वही सर्वाधिक गन्ना आपूर्त्ति करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व गणमान्य अधिकारियों संग तमाम मिल के तमाम अधिकारियों और किसानों तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने चेन में गन्ना डालकर चीनी मिल को चालू कराया।

एडीएम ने चीनी मिल अधिकारियों को हिदायत दी कि किसानों को बेहतर सुविधा दें। ठंड के मौसम में किसानों के लिए अलाव के साथ पेयजल, रोशनी, सुरक्षा की व्यवस्था करें। घटतौली परसख्त कार्रवाई होगी। किसानों को ताजा व अगोला रहित गन्ना आपूर्ति की अपील की है। इससे पूर्व मिल प्रबंधक राहुल यादव ने कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। समय से इंडेंट जारी कर शत-प्रतिशत क्रय केंद्रों का संचालन कर दिया जाएगा। प्रबंधक ने दावा किया गन्ना पेराई व चीनी पर्ता में शासन का निर्धारित लक्ष्य हर हाल में मिल कर्मचारियों के सहयोग से पूरा किया जोगा।

उन्होने मिल की उपलब्ध्यिों से भी किसानों को अवगत कराया। इस मौके पर सुंंदर प्रधान, सहकारी मिल संघ के प्रांतीय महामंत्री सदनपाल सिंह, डिस्टलरी प्रबंधक बी के श्रीेतिय, मुख्य गन्नाधिकारी रामजी, जी पी तिवारी, लेखाकार, चीफ कैमिस्ट, चीफ इंजीनियर आदि ने भी अपने विचार रखे। मिल के सीसीओ ने मिल की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम का संचालन रामजी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *