अपना शहर

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाअधिकारी ने 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे चुके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बैठक सम्पन्न हुई

बुलन्दशहर : 08.11.2023/ आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे चुके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री विवेक कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि 04 व 05 नवम्बर विशेष अभियान तिथियां निकल चुकी हैं। विशेष अभियान तिथियां 25, 26 नवम्बर 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 बाकी हैं इसमें बीएलओ अपने बूथों पर उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 3876 बूथ हैं समस्त बूथों से नए मतदाता बनने हेतु 18060 फार्म व नाम कटवाने हेतु 12426 फार्म तथा संशोधन किए जाने हेतु 2864 फार्म प्राप्त हुए हैं। जिनका सत्यापन कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने शेष विशेष अभियान तिथियों पर 25, 26 नवम्बर 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 को समस्त बीएलओ को बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए। मतदाता सूची में कोई भी मृतक मतदाता का नाम एवं डूप्लीकेट मतदाता न हो इसके लिए निर्धारित फार्म भरकर मतदाता सूची को शुद्ध तैयार किया जाये।

मतदाता सूची सही होने पर मतदान भी अच्छे से होता है। सभी बीएलओ अपने बीएलओ रजिस्टर को अद्यतन रखे। 24 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का वोट बनाते समय जांच कर लें कि उसके द्वारा पहले से कहीं वोट तो नहीं बनावाया गया है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा दो जगह मतदाता बनता है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध 1 साल की सजा एवं 3 हजार रूपये के जुर्माना का प्रावधान है। इस संबंध में भी लोगों को बताया जाये। वोट बनाते समय जेण्डर रेशियो का भी ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त पार्टी के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि शेष बूथों पर बचे बीएलए नियुक्त कर दे जिससे बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कर शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जा सके। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने बीएलओ के पास जाकर फार्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है।

इसके साथ ही मा0 आयोग की वेबसाईट पर भी मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते है। अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों, दोस्तों को भी मतदाता बनने के लिए जागरूक करें। आपका मतदाता पहचान पत्र बनने से आपको भविष्य में यह पहचान पत्र के रूप में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) श्री विवेक कुमार मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जयपाल सिंह, समस्त ई0आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *