बुलंदशहर : आज दी किसान सहकारी चीनी मिल अनूपशहर के 47वें पेराई सत्र का शुभारंभ अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉक्टर प्रशांत भारती व प्रधान प्रबंधक चीनी मिल राहुल यादव ने अधिकारी व किसान प्रतिनिधियों के साथ हवन पूजन व चेन में गन्ना डालकर किया बुधवार को दी किसान सहकारी चीनी मिल अनूपशहर के शुभारंभ के मौके पर मिल पुरोहित ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया हवन पूजन में अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉक्टर प्रशांत भारती प्रधान प्रबंधक चीनी मिल राहुल कुमार यादव उपजिला अधिकारी अनूपशहर नवीन कुमार उपजिला अधिकारी डिबाई दीपक पाल जिला गन्ना अधिकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर मदनपाल सिंह चीनी मिल के प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह राघव किसान यूनियन से कांति प्रसाद शर्मा पिंकी खालौर सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे हवन पूजन के उपरांत पिछले पराई सत्र में सर्वाधिक गन्ना सप्लाई करने वाले दो किसानों को अपर जिला अधिकारी डॉ प्रशांत भारती व प्रधान प्रबंधक चीनी मिल ने शाॅल उढाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा किसानों को संबोधित करते हुए प्रधान प्रबंधक राहुल यादव अपर जिला अधिकारी डॉ प्रशांत भारती उपजिला अधिकारी अनूपशहर नवीन कुमार मिल प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह राघव कांति प्रसाद शर्मा व पिंकी खालौर ने किसानों से ताजा गन्ना सप्लाई कर मिल को सहयोग करने तथा मिल के अधिकारियों से किसानों को बेहतर सुविधा देकर मिल को क्षमता से अधिक पेराई करने का आह्वान किया मिल प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से मिल की क्षमता वृद्धि ना कराने अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर प्रशांत भारती से किसानों की ओर से मांग करते हुए मिल की अति शीघ्र क्षमता वृद्धि करने की मांग की तथा अतिथि अधिकारियों ने कांटे पर प्रथम ट्रैक्टर ट्राली में बुगगी लाने वाले कृषकों को माला शाल उढाकर तथा उपहार देकर पर्ची काटकर व चेन में गन्ना डालकर तथा बटन दबाकर किया शुभारंभ के मौके पर संचालक भूपेंद्र सिंह राघव सुंदर प्रधान मुकेश चौहान पिंटू शर्मा नेमपाल सिंह सहित किसान यूनियन व सैकड़ो किसान सम्मिलित रहे
