बुलंदशहर : में आज दिनांक 24.09.2024 को गौरीशंकर कन्या स्नातकोत्तर बुलान्दशहर में महिला सशक्तिकरण दशा और दिशा तथा शोसल मिडिया एवं युवा वर्ग विषय से सम्बन्धित अन्र्तमहाविद्यालय ‘‘लघु नाटिका प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ0 अंशु बंसल द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में नगर के 9 महाविद्यालयों की टीम द्वारा सहभागिता की गई सभी महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने सम्बन्धित विषयों पर लघु नाटिका का मंचन करते हुए अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। इस श्रृंखला में एस0बी0एम0टी0 काॅलेज की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण विषय पर अपनी नाटिका प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विषय पर मंचन करने वाली गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा आई0पी0 काॅलिज सेकेण्ड कैम्पस की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो सात्वना पुरूष्कार प्राप्त करने वाली टीम में एक ए0के0पी0 काॅलेज खुर्जा एवं आई0पी0 काॅलिज फस्र्ट कैम्पस की छात्राऐं रही। निर्णायक मंडल में सुरभि वेलफेयर सोसायटी की सदस्या श्रीमती प्रमिला मांगलिक, डाॅ0 मंजू भार्गव तथा श्रीमती विभा चंद्रा जी रही। अन्त में प्राचार्या डाॅ0 अंशु बंसल जी ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण का उद्देश्य बताते हुए हुए कहा कि महिलाओं अपने जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता, निर्णय लेने की शक्ति के साथ-साथ अपने उत्तदायित्वों का भी भान होना चाहिए। साथ ही उन्होने सुरभि वेलफेयर सदस्यओं एवं निर्णायक मंडल एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आयी हुए टीमों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ0 मीना सक्सेना रही, तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया।
एवं युवा वर्ग विषय से सम्बन्धित अन्र्तमहाविद्यालय ‘‘लघु नाटिका प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…