बुलंदशहर : आज क्षेत्रीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी , बुलंदशहर डॉ बंदना रानी द्वारा दिनांक 7/11/23 जे पी कॉलेज, बुलन्दशहर एवं गांधी जनता कन्या इंटर कॉलेज, बुलन्दशहर में अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपल्क्ष में इस वर्ष की थीम हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद ( एक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद) पर बच्चो को जागरूक किया गया , बच्चो के द्वारा आयुर्वेद की जागरूकता पर पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं स्लोगन कंपटीशन कराया गया एवं उनको क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया । कन्याओं द्वारा आयुर्वेद पर प्रश्नोत्तरी भी रखी गई। सभी को आयुर्वेद अपनाने एवं जीवन को स्वास्थ्य बनाने पर दिनचर्या एवं ऋतुचर्या के अनुसार स्वास्थ्य अपनाने पर डा बंदना रानी द्वारा दिशानिर्देश दिए गए।
