बुलंदशहर : में मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा गांव मचकोली में “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत प्राइमरी स्कूल तथा पंचायत सचिवालय में सफाई अभियान चलाया। सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं ने ग्लव्स का प्रयोग करके प्राइमरी स्कूल के प्रांगण की सफाई की तथा समस्त कूड़ा डस्टबिन बैग में एकत्रित किया। इस सफाई अभियान में श्री आकर्ष दीक्षित जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर, ग्राम प्रधान श्री ओमवीर सिंह मचकोली, ग्राम प्रधान श्री प्रियंक कौशिक नैथला हसनपुर, पंचायत सहायक मचकोली, महाविद्यालय की डॉक्टर मधु मिश्रा,कुछ ग्राम वासियों तथा स्वयंसेविकाओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने बताया कि आज हमने 60 किलो सूखा कूड़ा एकत्रित करके डस्टबिन बैग में इकट्ठा किया तत्पश्चात इस सूखे कूड़े को गांव से बाहर एक गड्ढे में दबाकर उसका निस्तारण भी किया।कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया कि अगर हम सभी मिलकर अपने-अपने गली मोहल्ले, गांव को साफ कर लेंगे तो इस अभियान के तहत हम अपने प्रदेश को स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी पदाधिकारीयो का बुके देकर धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत प्राइमरी स्कूल तथा पंचायत सचिवालय में सफाई अभियान चलाया।
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…