बुलंदशहर : आज लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने के संबंध में पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिले में प्रवास करते हुए सेन सविता समाज के आन बान शान लखनऊ उन्नव से एमएलसी रामचंद्र प्रधान का बुलंदशहर प्रवास के दौरान सेन सविता समाज के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध दवा व्यापारी बिशन आर्य के निजी आवास पर आगमन हुआ जहां बैठक आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करी।सेन सविता समाज के बंधुओ ने मुख्य अतिथि एमएलसी श्री रामचंद्र प्रधान का अंग वस्त्र व फूल मालाओं एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया।एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने सभी को संबोधित करते हुए बताया केवल भारतीय जनता पार्टी ने ही सेन सविता समाज समेत सभी पिछड़ों को सम्मान दिया है हमारे समाज के श्री कपूरी ठाकुर जी को भारत रत्न पुरस्कार देकर समस्त सेन समाज को गौरवान्वित किया है यह कपूरी ठाकुर जी को सच्ची श्रद्धांजलि है हम सभी भारतीय जनता पार्टी के ऋणी है।भाजपा सरकार में पिछड़ों शोषित वंचितों के लिए अच्छा कार्य किया है इसलिए हम सभी को चुनाव वाले दिन अधिक से अधिक अपने समाज की एव अपने निजी स्तर से बुलंदशहर के लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह को अधिक से अधिक वोट देकर विजई बनाना है ताकि हमारे मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का जो संकल्प मोदी जी जो उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट रूपी 80 मानकों की माला पहनने का है उसे माला का एक मानक बुलंदशहर का भी होना बहुत जरूरी है इसलिए बुलंदशहर लोकसभा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर भोला सिंह को अधिक से अधिक वोट देकर प्रचंड जीत दिलाये।विशन आर्य ने मुख्य अतिथि एमएलसी रामचंद्र प्रधान का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि बुलंदशहर लोकसभा का पूरा सेन समाज आपके कथन अनुसार भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक वोट देकर यहां के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर भोला सिंह को तीसरी बार विजई बनाएगा।इस अवसर पर विशन कुमार सेन, राजेश कुमार सेन ,यतेंद्र कुमार सेन, सुनील सेन , जयवीर सिंह सेन, राम भरोसे सेन, पूरन सिंह सेन, अजय कुमार सेन, रामबाबू सेन ,अनिल सेन ,प्रदीप सेन ,आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love