बुलंदशहर : आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवम् बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के अनुपालन में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव के निर्देशों के क्रम आज दिनांक 6/11/2023 को ग्राम भाईपुर विकास खंड खुर्जा बुलन्दशहर में कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण में नामांकन हेतु स्वामी परमानंद इंटर कॉलेज भाईपुर में ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ओरिएंटेशन कार्यक्रम में लगभग 85 महिलाओं एवम् बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा 27 नये रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें ड्रेस और बुक वितरित की गई । इस दौरान ग्राम प्रधान गौरव , कौशल विकास विभाग से तनु शर्मा MIS मैनेजर, महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी रुचिका, वन स्टॉप सेंटर द्वितीय से केस वर्कर रिंकी रानी, ज़िला बाल संरक्षण इकाई से राहुल एवम् विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।
सौजन्य से महिला कल्याण विभाग बुलन्दशहर ।
