बुलन्दशहर: शिकारपुर में 31 अक्टूबर को समय करीब 8.00 बजे रात्रि फरीद पुत्र उस्मान निवासी मौ० लाल दरवाजा थाना शिकारपुर, जिला बुलन्दशहर के भतीजे हमजा, अबूबकर, मौहल्ले में खेल रहे थे, तभी फरीद के पड़ौस में रहने वाले रहीस पुत्र बुन्दू के बच्चों से फरीद के भतीजे हमजा, अबूबकर की कहा सुनी हो गयी तथा आपस में बच्चों-बच्चों का झगड़ा हो गया। तब आस पड़ौस के लोगों ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कराकर उन्हें अपने-अपने घर भेज दिया। थोड़ी देर बाद ही रहीस पुत्र बुन्दू, मेहरवान पुत्र बुन्दू, सलमान पुत्र मेहरवान, बिलाल पुत्र मेहरवान निवासीगण लाल दरवाजा थाना शिकारपुर, जिला बुलन्दशहर फरीद के घर में घुस आये तथा उन लोगों के हाथों में धारदार व घातक हथियार से फरीद के घर में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद फरीद व फरीद की माँ अनीसा ने जब उन लोगों का विरोध किया तो उन सभी लोगों ने फरीद व अनीसा को साथ जान से मारने की नियत से सरिये, रॉड व धारदार हथियारों से मारपीट की। जिससे फरीद व अनीसा को काफी गंभीर चोटें आई हैं। फरीद की भाभी राहिल पत्नी अनवार बीच बचाव को वहाँ आयी तो उन सभी लोगों ने राहिल के साथ भी मारपीट की। शोर शराबे की आवाज पर आस पडौस के अनवार पुत्र उस्मान, अंसार पुत्र उस्मान, इकबाल पुत्र उस्मान व काफी सारे लोग इकट्ठा हो गये। जाते-जाते उन लोग ने जान से मारने की धमकी देते हुये वहाँ से चले गये। फरीद, अनीसा व राहिल को बहुत गंभीर चोटें आयीं है। जो कि जिला अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती हैं। घायल लोगों ने कोतवाली शिकारपुर में ताहिर दी।